हर महीने 1250 रुपये के बाद अब मुफ्त घर भी मिलेगा, जानिए क्या है लाडली बहना आवास योजना, कैसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना बेहद लोकप्रिय हुई. इस स्कीम में प्रदेश की लाखों महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये आर्थिक सहायता मिलती है. इसके अलावा एमपी में लाडली बहना आवास योजना भी चल रही है जिसमें महिलाओं को मुफ्त घर दिए जा रहे हैं. शायद इस योजना के बारे में आपने कम सुना होगा लेकिन यह योजना भी मध्य प्रदेश में काफी लोकप्रिय हुई है.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर को एमपी की राजधानी भोपाल में लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को मुख्यमंत्री लाली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा.
आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी शर्तें.

क्या है लाडली बहना आवास योजना
17 सितंबर 2023 को जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’बहनों के सुख और सम्मान के लिये उठाया गया बड़ा कदम है। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा.

लाडली बहना आवास योजना का फायदा 4 लाख 75 हज़ार से अधिक महिला हितग्राहियों को मिलेगा. खास बात है कि विभिन्न आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों के लिये बनायी गई इस योजना में सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को मुफ्त में घर मिलेगा.

Leave a Comment